इलेक्ट्रॉन की डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य का सूत्र
(The de Broglie wavelength associated with an electron)
इलेक्ट्रॉन की डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य का सूत्र | The de Broglie wavelength associated with an electron :-
माना किसी इलेक्ट्रॉन को V वोल्ट के विभवांतर से विरामावस्था से त्वरित किया जाता है, तब
इलेक्ट्रॉन द्वारा अर्जित गतिज ऊर्जा
इलेक्ट्रॉन पर किया गया कार्य
यदि इलेक्ट्रॉन की डी ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य λ हो, तब…
इलेक्ट्रॉन की डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य का सूत्र व अन्य आवेशित कणों की
डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य का सूत्र
विभावांतर V से त्वरित किसी आवेशित कण की ऊर्जा निम्न सम्बन्ध द्वारा दी जाती है,
अतः डी ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य
उपरोक्त सूत्र का उपयोग करने पर,
इलेक्ट्रॉन के लिए (m = 9.1 × 10-31 kg, q = 1.6 × 10-19 C)
प्रोटॉन के लिए (m = 1.67 × 10-27 kg, q = 1.6 × 10-19 C)
ड्यूट्रॉन (1H2) के लिए (m = 2 × mp = 2 × 1.67 × 10-27 kg, q = 1.6 × 10-19 C)
अल्फा कण के लिए (m = 4 × mp = 4 × 1.67 × 10-27 kg, q = 2 × 1.6 × 10-19 C)
Next Topic :- विकिरण दाब
Previous Topic :- De Broglie Equation in Hindi | डी ब्रोग्ली की परिकल्पना