चकती के किनारे पर विद्युत विभव
चकती के किनारे पर विद्युत विभव :- आइए हम त्रिज्या R की एक चकती के किनारे पर विद्युत विभव की गणना करें, जो एक समान रूप से आवेशित है और इसका पृष्ठीय आवेश घनत्व σ है।
मान A वह बिंदु है जहाँ विद्युत विभव ज्ञात करना है जो की व्यास AB के अंत में स्थित है। A को केंद्र मानकर हम ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार त्रिज्या r व (r+dr) की दो चाप खींचते हैं। चापों के मध्य मोटाई dr वाले अत्यंत छोटे क्षेत्र का क्षेत्रफल है :
जहाँ 2θ इस क्षेत्रफल अल्पांश PQ द्वारा बिंदु A पर बनाया गया कोण है। अल्पांश PQ के कारण बिंदु A पर विद्युत विभव :
ΔAPB में,
अतः
संपूर्ण चकती के कारण बिंदु A पर कुल विद्युत विभव,
Integration by parts, अर्थात्,
का प्रयोग करने पर, हम पाते हैं,