इलेक्ट्रान वोल्ट किसका मात्रक है?
इलेक्ट्रान वोल्ट किसका मात्रक है? :- इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा का मात्रक है। यदि एक इलेक्ट्रॉन को 1 वोल्ट के विभवान्तर से त्वरित किया जाए, तब इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा को 1 इलेक्ट्रान वोल्ट(1eV) कहा जाता है।
इलेक्ट्रॉन वोल्ट(eV) और जूल(J) के मध्य संबंध
हम जानते हैं कि….
विद्युत विभव = किया गया कार्य/आवेश
⇒ किया गया कार्य = विद्युत विभव × आवेश
1 eV = 1 V × 1.602 × 10-19 C
⇒ 1 eV = 1.602 × 10-19 J
यह भी ध्यान दें….
1 Mega eV = 106 eV = 106 × 1.602 × 10-19 J
⇒ 1 MeV = 1.602 × 10-13 J
a.m.u. तथा MeV के मध्य संबंध
आइंस्टीन की द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यता से, E = mc2
“m” को 1 a.m.u.(=1.66×10-27 Kg) और c = 3×108m/s लेने पर हम पाते हैं,
E = (1.66×10-27) × (3×108)2 J
⇒ E = 1.49×10-10 J
अब क्यूंकि 1 MeV = 1.602 × 10-13 J
अतः
E = (1.49×10-10)÷(1.602×10-13) MeV = 931.25 MeV
⇒ 1 a.m.u. ≈ 931 MeV