चुंबकीय द्विध्रुव की परिभाषा
चुंबकीय द्विध्रुव की परिभाषा :- जिस प्रकार दो परिमाण में समान किन्तु विपरीत प्रकृति के आवेश एक विद्युत द्विध्रुव का निर्माण करते हैं, ठीक उसी प्रकार एक निश्चित दूरी(प्रभावी लम्बाई) पर स्थित दो समान ध्रुव सामर्थ्य/प्रबलता (m) के चुंबकीय ध्रुव एक चुंबकीय द्विध्रुव का निर्माण करते हैं।
चुंबकीय द्विध्रुव के उदाहरण :- दंड चुम्बक/धारावाही लूप/धारावाही परिनालिका आदि।
जिस प्रकार किसी विद्युत द्विध्रुव को बाह्य विद्युत क्षेत्र में रखने पर इस पर एक बलाघूर्ण कार्य करता है, ठीक उसी प्रकार एक दंड चुम्बक या धारावाही लूप या धारावाही परिनालिका को जब किसी बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है, तो ये सभी एक बलाघूर्ण अनुभव करते हैं। अतः ये सभी चुम्बकीय द्विध्रुव के उदाहरण हैं।