चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण क्या है ?
चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण क्या है ? :- चुंबकीय द्विध्रुव (दंड चुम्बक/धारावाही लूप/धारावाही परिनालिका) की ध्रुव सामर्थ्य/प्रबलता m व द्विध्रुव की प्रभावी लम्बाई 2l के गुणनफल को चुंबकीय द्विध्रुव का चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण(M) कहते हैं।
यह एक सदिश राशी है और इसकी दिशा दक्षिण ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है।
चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण का सूत्र :-
चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण के मात्रक :-
Am2 अथवा J/Tesla