विद्युत सेल किसे कहते हैं ?
विद्युत सेल किसे कहते हैं ?
- वह युक्ति जिसके द्वारा रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है विद्युत सेल कहलाती है।
- प्रत्येक सेल में धनाग्र व ऋणाग्र दो इलेक्ट्रोड होते हैं, जिन्हें क्रमशः एनोड व कैथोड कहते हैं।
- सेल में विद्युत अपघट्य होता है जिसमें आयन होते हैं, धनायन कैथोड की और व ऋणायन एनोड की ओर गमन करते हैं।