Poynting वेक्टर क्या है?
Poynting वेक्टर क्या है?
पोयंटिंग वेक्टर (Poynting vector) :- पोयंटिंग वेक्टर, विद्युत चुम्बकीय तरंगों में ऊर्जा प्रवाह के परिमाण और दिशा का वर्णन करने वाली भौतिक राशी है। पोयंटिंग वेक्टर इकाई क्षेत्रफल से प्रति सेकंड पार करने वाली ऊर्जा या ऊर्जा फ्लक्स को व्यक्त करता है।
पॉयंटिंग वेक्टर को क्रॉस उत्पाद के रूप में परिभाषित किया गया है, जहां μ उस माध्यम की पारगम्यता है जिससे विकिरण गुजरती है, E विद्युत क्षेत्र की तीव्रता है और B चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता है।
सदिश गुणनफल की दिशा सदिश E और B के तल के लंबवत है और यह तरंग संचरण की दिशा है। पॉयंटिंग सदिश प्रति इकाई क्षेत्रफल से पारित शक्ति का वर्णन करता है, अतः इसके मात्रक वाट/मीटर2 है।
Poynting वेक्टर क्या है?
Proof :-
यदि dA अनुप्रस्थ काट क्षत्रफल से dt समय में dU ऊर्जा पारित होती है, तब पोयंटिंग वेक्टर का परिमाण
उपरोक्त चित्र में आयतन अल्पांश dV में संचित कुल ऊर्जा,
यहाँ u (ऊर्जा घनत्व) = uE + uB
उपरोक्त अभिव्यक्ति में E = cB व B = E/c रखने पर
अब क्यूंकि , अतः . अब ε0c का मान रखने पर,
समीकरण (3) का मान समीकरण (2) में रखने पर,
दोनों पक्षों को dAdt से भाग करने पर,
अतः समीकरण (1) से,
सदिश निरूपण में,